नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन बने रमेश सैनी व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का शहर में पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत

  • -सभी पार्षदों व नगरवासियों के सहयोग से नगर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे : प्रो.रामबिलास शर्मा
  • मेरी जीत नहीं यह मेरे क्षेत्र की 36 बिरादरी की जीत है : रमेश सैनी

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । महेंद्रगढ़ नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन पद के लिए भाजपा-जजपा प्रत्याशी रमेश सैनी की जीत पर उनके सर्मथकों ने शहर में विजय जुलूस निकाला। इस मौके पर हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा भी उनके साथ रहे। विजयी जुलूस के नगर के कैंची टी प्वाइंट पर पहुंचने पर रमेश सैनी के साथ-साथ पूर्व मंत्री प्रो. शर्मा का शहर के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इसके अलावा भी नगर में जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं, पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत व सम्मान किया। उनकी जीत से पूरे शहर में खुशी का माहौल रहा तथा लोग पूर्व मंत्री प्रो. शर्मा को भी बधाई देते रहे।

इस अवसर पर निर्वाचित चेयरमैन रमेश सैनी ने कहा कि उनकी जीत नहीं यह मेरे क्षेत्र की 36 बिरादरी की जीत है। भाजपा ने उन पर जो विश्वास जताया उसे 36 बिरादरी ने पूरा कर दिखाया। इसके लिए वह भाजपा के कद्दावर नेता प्रो. रामबिलास शर्मा व क्षेत्र की जनता का अहसानमंद है। उन्होंने कहा कि वें पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा व सभी पार्षदों व नगरवासियों के सहयोग से नगर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने नवनिर्वाचित चेयरमैन रमेश सैनी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ में भाजपा की जीत सबसे बड़ी जीत है। उनके यहां 15 में 11 पार्षद उनकी पार्टी के समर्थित पार्षद है जो उनका आशीर्वाद लेने उनके पास पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि चेयरमैन रमेश सैनी की कार्यकुशलता से महेंद्रगढ़ क्षेत्र विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी। ऐसी उनकी कामना है।

उल्लेखनीय है कि महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र हमेशा ही भाजपा की छावनी रहा है। प्रदेश में जब भाजपा का जनाधार सीमित था तब पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक रहे। उन्होंने 5 बार महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीते हैं। वर्ष 2019 का विधानसभा चुनाव प्रो. रामबिलास शर्मा काफी कम अन्तर से हार गए थे। उनकी देश व प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के रूप में पहचान है। महेन्द्रगढ़ जिले में नारनौल नगर परिषद व नांगल चौधरी व महेन्द्रगढ़ नगरपालिका चुनाव हुए नारनौल में भाजपा-जजपा उम्मीदवार संगीता यादव को हार का मुंह देखना पड़ा। नांगल चौधरी से भाजपा-जजपा उम्मीदवार महज 134 वोटों से चुनाव जीतने में सफल रही जबकी महेन्द्रगढ़ से भाजपा-जजपा उम्मीदवार रमेश सैनी 4398 वोटों के बड़े अन्तराल से चुनाव जीते जो पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा की रणनीति का एक हिस्सा समझा जाता है। विजयी जुलूस के नगर के कैंची टी प्वाइंट से शुरू होकर पूरे शहर में निकाला गया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा नव निर्वाचित पार्षद व भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पधाधिकारी मौजूद रहे।

One thought on “नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन बने रमेश सैनी व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का शहर में पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत

  1. Ramesh saini को चेयरमेन बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!