महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । स्थानीय करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला के प्रांगण में हरिराम मेहता एवं उनके परिवार की ओर से आठ दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ करवाया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान हरिराम मेहता एवं सीतादेवी सपरिवार थे जबकि मंच संचालन का कार्य श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता ने बखूबी से किया।
आज कथा के पहले दिन बुधवार को इलाहाबाद से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री अरविंद जी महाराज के द्वारा व्यासपीठ पर विराजमान होकर अपनी अमृतवाणी से आठ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभांरभ किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम गणेश पूजन,रामायण की महिमा, वंदना प्रणाम की महिमा आदि का वर्णन करते हुए कथा को आगे बढ़ाया।
रामायण की महिमा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया कि श्रीराम कथा हमें मर्यादा में रहना सिखाती है तथा साथ ही यह मानव का सही मार्गदर्शन भी करती है। जो मनुष्य सच्चे मन से श्रीराम कथा का श्रवण कर लेता है उसका लोक ही नहीं परलोक भी सुधर जाता है ।मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है और बहुत सत्कर्मों के बाद ही मनुष्य का जीवन मिलता है।
इस अवसर पर सुशील मेहता, महेश कुमार मेहता, दिनेश कुमार मेहता, देवेन्द्र मेहता, कृष्ण कुमार मेहता,शिवरतन मेहता, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,कैलाश भगत जी,प्रदीप मेहता,संजय मेहता,गिरीश कानौड़िया, अरविंद खेतान, रामप्रताप जांगिड़, सुनील कानौड़िया,संदीप खोरीवाला, रामभगत,रवि खोरीवाला , सुरेश वर्मा सहित अनेक भक्तगण उपस्थित ।