महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । मोदा आश्रम समिति के प्रधान दया शंकर तिवारी का आज आकस्मिक निधन हो गया। वो 77 वर्ष के थे। दयाशंकर तिवारी की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । शनिवार की सुबह हालत गंभीर होने की वजह से उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था इस दौरान गुरुग्राम ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
तिवारी बहुत ही धार्मिक और सामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। वो मुख्य शिक्षक पद से सेवानिवृत हुए थे। इसके बाद वो सामाजिक और धार्मिक कार्यों में जुट गए। उन्होंने जिस संस्थान में काम किया वहां अपनी अमिट छाप छोड़ी। वो 3 साल ब्राह्मण सभा के प्रधान रहे उन्होंने अपने कार्यकाल में ब्राह्मण सभा का एक भव्य भवन बनाया और समाज के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोई रखा । इसके बाद वह धोलपोश गौशाला के लगभग 5 साल प्रधान रहे वहां भी उन्होंने जबरदस्त गौ सेवा की।
उनकी को सेवा को देखकर हरियाणा सरकार ने उनको गौ सेवा आयोग का सदस्य बनाया। इसके अलावा वह विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे । वर्तमान में वह मोदा आश्रम समिति के प्रधान पद पर सुशोभित थे । वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए ।
उनका अंतिम संस्कार मोदाआश्रम स्थित स्वर्ग आश्रम में किया गया । उनके बड़े बेटे नवीन तिवारी ने उनको मुखाग्नी दी। दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा ने कहा दयाशंकर तिवारी गौ भक्त के साथ-साथ समाज के सच्चे प्रेरित है उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता यह महेंद्रगढ़ जिले के लिए अपूर्ण क्षति है।
उनके अंतिम संस्कार में नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, भाजपा जिला महामंत्री अमित मिश्रा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर दीवान , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शास्त्री, ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश चंद्रवैध, पूर्व प्रधान महावीर भंडारिया, पूर्व प्रधान राजेश दीवान, चेतन प्रकाश गोड, बसंत सेठ, नरेश चैयरमैन, नरेश जोशी अनिल तिवारी मास्टर महावीर झगड़ौली वाले, राम जीवन मित्तल, विश्वनाथ मिश्र, विष्णु दत्त शर्मा, धोलपोश गौशाला के प्रधान रवि तिवारी, सुकेश दीवान, उनकी अंतिम यात्रा में जिला गॉड ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश मेहता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावण्या कैलाश पाली कंवर सिंह यादव मुकेश मेहता नपा के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र जांगरा अमित भारद्वाज पाली सेवानिवृत प्राचार्य दिनेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।