BREAKING NEWS : नारनौल में JJP को बड़ा झटका:नप चेयरमैन कमलेश सैनी ने छोड़ी पार्टी

नारनौल । हरियाणा के नारनौल में जन नायक जनता पार्टी (JJP) को बड़ा झटका लगा है। जेजेपी की राष्ट्रीय महासचिव एवं नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वे नारनौल से दो बार एमएलए का चुनाव लड़ चुकी हैं और दोनों ही बार नजदीकी मुकाबलों में दूसरे नम्बर पर रही।

कमलेश सैनी ने डेढ़ साल पहले निर्दलीय तौर पर नगर परिषद का चुनाव लड़ा था और हरियाणा में सबसे अधिक वोटों से जीतकर नारनौल नगर परिषद की चेयरपर्सन बनी थी। सूत्रों के अनुसार अगले दो-चार दिनों में ही वे बीजेपी जॉइन कर सकती हैं।

कमलेश सैनी की ओर से डा. अजय चौटाला को भेजा गया त्यागपत्र।

कमलेश सैनी की ओर से डा. अजय चौटाला को भेजा गया त्यागपत्र।

जजपा नेत्री कमलेश सैनी ने सोमवार को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला को ईमेल द्वारा लेटर भेजकर अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। कमलेश सैनी काफी समय से जजपा से जुड़ी हुई थी। उन्होंने गत विधानसभा का चुनाव भी जजपा की टिकट से लड़ा था। वहीं नगर परिषद के चेयरपर्सन के चुनाव में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार संगीता यादव को हराया था।

बता दें कि कमलेश सैनी के ससुर स्वं चौधरी भानाराम सैनी प्रसिद्ध ट्रांसपोर्टर ​​​​​​रहे हैं। भाना राम ने महेंद्रगढ़ और एक नारनौल से लड़ा था। इनेलो की टिकट पर वे मात्र करीब ढाई हजार वोटों से हारे थे। कमलेश सैनी ने भी 2014 का चुनाव इनेलो और 2019 का जन नायक जनता पार्टी से लड़ा था।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!