महेंद्रगढ़ में लगे दो दिवसीय अंत्योदय मेले का समापन 

  • दूसरे दिन 80 लाभार्थियों ने उठाया सरकार की योजनाओं का लाभ
  • 25 व 27 जून को नारनौल में लगेगा अंत्योदय मेला

महेंद्रगढ़ , कानोड़ न्यूज । आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आज सभागार भवन महेंद्रगढ़ में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। आखिरी दिन 80 लाभार्थियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया।  अब 25 व 27 जून को नारनौल में लघु सचिवालय के नजदीक सभागार में दो दिवसीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया जाएगा।

 इस मौके पर बीडीपीओ निशा तंवर ने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत दो चरण के मेले संपन्न हो चुके हैं। यह तीसरा चरण का मेला है। महेंद्रगढ़ में दो दिवसीय तीसरे चरण के मेले का आज समापन हो गया है। अब 25 व 27 जून को नारनौल के सभागार भवन में यह मेला लगेगा। इसमें भी पहले से ही चयनित लाभार्थियों को बुलाया गया है।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत उन गरीब परिवारों को बुलाया गया है जिनकी पहचान सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के माध्यम से की गई है। राज्य सरकार की यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इन परिवारों को स्वरोजगार के साथ जोड़ने के लिए हरियाणा सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार के विभिन्न विभाग इन अंत्योदय मेलों में लाभार्थी परिवारों के आवेदन करवा रहे हैं। उन्होंने लाभार्थियों से आह्वान किया कि इस योजना के तहत वे आगे आएं तथा अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए बैंकों से आसान किस्तों में लोन ले सकते हैं। कई योजनाओं में उनके लिए सरकार द्वारा काफी सब्सिडी भी दी जाती है।

इस मौके पर समाज कल्याण विभाग से एआरओ धर्मेंद्र, समाज कल्याण विभाग से हनुमान व सुनील गुप्ता, एसईपीओ अंकित यादव, रेडक्रॉस से सहायक सचिव पवन कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply