- ओएनजीसी सीएसआर के तहत महेंद्रगढ़ जिले में विकसित यह नौवां पुस्तकालय होगा
महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । देश के पब्लिक सेक्टर की टॉप कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) सीएसआर के तहत महेंद्रगढ़ जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अकोदा में पुस्तकालय विकसित किया जाएगा। ओएनजीसी सीएसआर के तहत महेंद्रगढ़ जिले में विकसित यह नौवां पुस्तकालय होगा।
हाल ही में ओएनजीसी सीएसआर के तहत महेंद्रगढ़ जिले के 08 ग्रामीण सरकारी स्कूलों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिलारपुर, राता कला, बिहाली, बाछोड़, बाछरिया, भगडना, राजकीय विद्यालय सुरजनवास, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेली में पुस्तकालय विकसित किए गए हैं। दिनांक 5 जून 2022 को ओएनजीसी के मानव संसाधन विभाग की महाप्रबंधक निर्मला पटेल ने ओएनजीसी के सीएसआर अधिकारी विनोद यादव के साथ महेंद्रगढ़ जिले के 08 ग्रामीण सरकारी स्कूलों का दौरा कर गत माह ओएनजीसी द्वारा ग्रामीण स्कूलों में स्थापित डिजिटल पुस्तकालयों का अवलोकन किया।
वर्ष 2019 में ओएनजीसी सीएसआर के तहत गुरुग्राम जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी में पुस्तकालय विकसित किया गया हैं। ओएनजीसी सीएसआर द्वारा विकसित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी पुस्तकालय में एसी, सीसीटीवी, कंप्यूटर, वाई-फाई, सोलर पैनल जैसी अति आधुनिक सुविधाएं हैं व हरियाणा के सरकारी स्कूलों में से एक अद्वितीय पुस्तकालय है।
ओएनजीसी सीएसआर द्वारा विकसित इन पुस्तकालयों को ओएनजीसी कार्यकारी निदेशक – मुख्य सीएसआर, सोमेश रंजन के मार्गदर्शन में सक्रिय सीएसआर के रूप में विकसित किया गया है। ओएनजीसी सीएसआर ने सुपर -30, एकल विद्यालय आदि जैसी परियोजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद और योग्य छात्रों के लिए देश के शैक्षिक विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। ग्रामीण छात्रों को अध्ययन के लिए अपने घर में एक अच्छे वातावरण की कमी रहती है और अध्ययन के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए पुस्तकालय सबसे अच्छा माध्यम है।
पुस्तकालय, शिक्षा के क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं व गुणवत्ता शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए एवं गांव के बच्चों के लिए उचित वातावरण व संसाधन प्रदान करने के लिए मार्गदर्शन की भूमिका निभाएगा। गांव के बच्चों में बहुत प्रतिभाएं है लेकिन जागरूकता व संसाधनों के अभाव में ज्यादातर विद्यार्थी अपने सामथ्र्य का उपयोग नहीं कर पाते है। शिक्षा अधिकारी, सामाजिक संगठन और ग्राम पंचायतों को पुस्तकालयों के विकास द्वारा छात्रों में सीखने की आदत की भावना फैलानी चाहिए। शिक्षा की प्राथमिकता ही समाज और देश के विकास की आधारशिला है।
विनोद यादव देश के पब्लिक सेक्टर की टॉप ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) में एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत है। विनोद यादव भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के पूर्व छात्र हैं व आईआईटी दिल्ली एलुमनी एसोसिएशन के पूर्व सचिव हैं।