ग्रामीण चौकीदारो के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, 12 अगस्त तक तहसील कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन

नारनौल, कानोड़ न्यूज । जिले के विभिन्न गांवों के चौकीदार के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। संबधित गांवों के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संबंधित तहसील कार्यालय में चौकीदार के रिक्त पदों पर 12 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि खंड महेंद्रगढ़ के गांव जाट व बसई के चौकीदार के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसी प्रकार खंड नारनौल के आजमनगर, दुबलाना व अकबरपुर रामु के चौकीदार पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

उन्होंने बताया कि खंड नांगल चौधरी के गांव थनवास व छापड़ा बीबीपुर चौकीदार के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसी प्रकार खंड सतनाली के गांव सुरेहती जाखल व ढाणी कुमहारान के चौकीदार के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। खंड अटेली के गांव दुलोठ जाट व खंड निजामपुर के गांव निजामपुर के चौकीदार के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Leave a Reply