- भाविप शाखा नारनौल और प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट करेगा निशुल्क वितरण
नारनौल, कानोड़ न्यूज । भारत विकास परिषद् शाखा नारनौल एवं प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल द्वारा दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन दस जुलाई को किया जाएगा।
इस विषय में जानकारी देते हुए शाखा सचिव नरोत्तम सोनी ने बताया कि रविवार दस जुलाई को परिषद् स्थापना दिवस के अवसर पर भाविप शाखा नारनौल एवं प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल के संयुंक्त तत्वावधान में तथा लाला देवीचंद ग्रोवर दिव्यांग पुनर्वास और स्वास्थ्य केंद हिसार के सहयोग से निशुल्क कृत्रिम अंग माप तोल एवं पंजीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर का आयोजन बस स्टैंड के पास स्थित यादव धर्मशाला में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की नाप-जोख के बाद कृत्रिम हाथ और पैर बनेंगे। 10 जुलाई को हरियाणा भारत विकास फाउंडेशन की तकनीकी टीम जरूरतमंद लोगों के कृत्रिम अंगों का माप लेगी और शीघ्र ये अंग तैयार कर उन्हें वितरित किये जायेंगे। तैयार अंगों को अगस्त माह में शिविर लगाकर उन्हें सुपुर्द किये जायेंगे।
दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड हरियाणा के सदस्य एवं प्रांतीय प्रकल्प संयोजक संजय शर्मा ने बताया कि शिविर में किसी भी जिला अथवा राज्य के व्यक्ति बिना किसी प्रमाणपत्र के भी लाभ ले सकते हैं। 10 जुलाई को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक जरूरतमंद दिव्यांग भाई बहनों के कृत्रिम अंगों का माप लिया जाएगा। इसके लिए उन्हें सुबह 9 बजे पंहुच कर पंजीकरण करवाना होगा। इसके उपरांत आगामी माह सभी दिव्यांग लोगों को ये अंग स्थापित कर दिए जाएंगे।