आयकर विभाग द्वारा महेन्द्रगढ़ में आउटरीच कार्यक्रम किया आयोजित

  • आईटीआर फ़ाइल भरने की दी सम्पूर्ण जानकारी

महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज(विनीत पंसारी) । महेन्द्रगढ़ की यादव धर्मशाला में आयकर विभाग, नारनौल ने अपर आयकर आयुक्त राजेश मदन लाल रेंज-3 गुड़गांव के मार्गदर्शन में एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में नगरपालिका के प्रधान रमेश सैनी ने बतौर मुख्यातिथि सिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आयकर आयुक्त राजेश मदन लाल ने की और यादव सभा के प्रधान डॉ. प्रेम राज यादव बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नगर के व्यापारियों ने आउटरीच कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और विभाग के सभी अधिकारियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर आयकर आयुक्त राजेश मदन लाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए समय पर आयकर रिटर्न भरने के लाभ और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

राजेश मीणा आयकर अधिकारी नारनौल ने स्थानीय व्यवसायी और अन्य जनता को आयकर रिटर्न भरने की प्रक्रिया से अवगत कराया और दर्शकों और जनता द्वारा उठाई गई शिकायतों का समाधान भी किया। इस संगोष्ठी का सफल मंच संचालन सुशील शर्मा ने किया।

इस अवसर पर गोपेश मैहता, मुकेश मैहता, विजय मैहता, नरेंद्र मैहता, भूषण गोयल, सुभाष झुकिया, प्रदीप निम्भेड़िया, दिनेश गोयल, दीपक तायल, विनोद दादरी वाले, सेठ धन्ना राम अजय बचीनी, सुरेश राजस्थानी, रतन पाल वाले, कनैहया लाल, मुकेश झुकिया सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!