- वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के दौरान हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने पीड़िता से की थी वीडियो कॉल
- पीड़िता से मिलने उसके घर पहुंची हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन
नारनौल, कानोड़ न्यूज । हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के संज्ञान लेने पर दया नगर निवासी रितु चौधरी के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने गत दिवस उनके परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद चेयरपर्सन खुद पीड़िता के घर गई और पुलिस को एक महिला कर्मी को उसके घर पर तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध है। ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया आज नारनौल में वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करने तथा घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए पहुंची थी। वन स्टॉप सेंटर पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने दया नगर निवासी रितु चौधरी के फोन नंबर पर वीडियो कॉल की। वीडियो कॉल के दौरान उन्होंने उनके साथ हुई मारपीट के बारे में बताया तथा हाथ और पैर पर बंधे हुए प्लास्टर दिखाए।
इसके बाद चेयरपर्सन ने पीड़िता से खुद मिलने का फैसला किया तथा लघु सचिवालय में सुनवाई के बाद सीधे पीड़िता के घर पहुंची। उन्होंने पीड़िता तथा पड़ोसियों से पूछताछ कर सारे मामले की जानकारी ली। इस पर श्रीमती भाटिया ने पीड़िता के घर एक महिला पुलिसकर्मी को तैनात करने के निर्देश दिए।
पीड़िता से लगभग एक घंटे तक मुलाकात के बाद हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन सीधे सिटी थाना पहुंची। यहां पर उन्होंने जांच अधिकारी मुनिया से मामले की जानकारी मांगी। जांच अधिकारी ने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।
इस मामले में उन्होंने पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के साथ सिटी थाने में बैठक की। पुलिस अधीक्षक ने जांच अधिकारी को निर्देश दिए कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मामले में पुलिस किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है।
इस दौरान उनके साथ डीपीओ संगीता यादव, संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा, वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज वंदना यादव, पंचकूला से आई टीम में शामिल पूजा, अंजू व हनी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।