विजन फॉर इंडिया 2047 विषय पर ढाई आखर पत्र लेखन शुरू, 31 अक्टूबर तक चलेगा यह अभियान

नारनौल, कानोड़ न्यूज । आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारतीय डाक विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर ढाई आखर पत्र लेखन अभियान का प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार चौथा संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस बार का ढाई आखर पत्र लेखन अभियान का थीम विजन फॉर इंडिया 2047 हैं।

यह जानकारी देते हुए पोस्टमास्टर संतलाल ने बताया कि इस अभियान में सभी विद्यार्थी एवं आम नागरिक भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी, हिंदी एवं अन्य भाषा में पत्र लिख सकते हैं। यह पत्र मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा अंबाला के नाम भेजा जाना है। पत्र हस्तलिखित होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डाकघर में जाकर जानकारी ले सकते हैं।

ये होगी श्रेणी 

नारनौल। पोस्ट मास्टर संतलाल ने बताया कि 18 वर्ष तक के आयु के बच्चों के लिए अंतर्देशीय पत्र कार्ड (आईएलसी) अधिकतम 500 शब्दों में होना चाहिए तथा लिफाफा श्रेणी में अधिकतम 1000 शब्दों में ए4 साइज पेपर पर होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए भी यही श्रेणी रहेगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम विजेता को 50 हजार रुपए, द्वितीय को 25 हजार रुपए एवं तृतीय विजेता को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसी प्रकार राज्य स्तर पर प्रथम विजेता को 25 हजार रुपए तथा द्वितीय को 10 हजार एवं तृतीय विजेता को 5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!