- 15 अगस्त को होडल के विधायक जगदीश नायर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
- पीटी शो व डंबल लेजियम शो में 1800 से अधिक बच्चों ने किया अभ्यास
नारनौल, कानोड़ न्यूज । आगामी 15 अगस्त को स्थानीय आईटीआई मैदान में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इस रिहर्सल के दौरान उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने तिरंगा फहराया। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर होडल के विधायक जगदीश नायर जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
आज हुए अंतिम अभ्यास के दौरान उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने सांस्कृतिक टीमों तथा परेड की टुकड़ियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है। इस दौरान किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। सभी टीमें समय सीमा का ध्यान रखेंगी।

उन्होंने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में इस बार का स्वतंत्रता दिवस समारोह और भी खास हो जाता है। आज से जिला के प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराया गया है जो आगामी 15 अगस्त तक रहेगा। जिला के प्रत्येक नागरिक में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर उत्साह व उल्लास है।
उन्होंने बताया कि इस बार परेड की टुकड़ियों में 9 टुकड़ियों को शामिल किया गया है। वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी टीमों की बढ़ोतरी की गई है। इस बार 8 स्कूलों की सांस्कृतिक टीमें अपना रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगी। इसके अलावा पीटी शो व डंबल लेजियम शो में 1800 से अधिक स्कूली बच्चे भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह में आने से पहले मुख्य अतिथि जिला सैनिक बोर्ड के प्रांगण में स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद वे सीधे आईटीआई मैदान में पहुंचेंगे तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके परिजनों को एक दिन पहले ही अधिकारियों ने उनके घर पर जाकर सम्मानित करने का कार्यक्रम बनाया है।
इस दौरान डॉ ज्योति आभीर, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार नगराधीश डॉ मंगलसेन तथा जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।