नारनौल, कानोड़ न्यूज। सामाजिक कार्यों में बहुमूल्य योगदान के लिए गहली निवासी एवं जननायक जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली को जिला प्रशासन की ओर से 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें आईटीआई में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि सिकंदर गहली अब तक लगातार 15 रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं, जिसमें हजारों युवाओं ने उनसे प्रेरित होकर रक्तदान किया है। स्वयं उन्होंने भी करीब 22 बार रक्तदान कर जरूरतमंदों का जीवन बचाने में योगदान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पौधारोपण, गऊओं की सेवा करना, नेत्रहीन कन्या विद्यालय में योगदान देने के साथ ही अनेक सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया है। सिकंदर गहली ने अपनी आंखें भी दान कर रखी हैं और वह इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा स्टेट के वह जिले से एकमात्र सदस्य भी हैं।
इस उपलब्धि पर जजपा के जिला प्रधान एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने कहा कि इस सम्मान से सिकंदर हकदार हैं और इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। यह सम्मान उन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था।
जाट महासभा के जिला प्रधान विजयपाल एडवोकेट ने कहा कि सिकंदर गांव में भी सार्वजनिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं तथा हमेशा लोगों के भले के लिए कार्य करते रहते हैं। उन्हें यह सम्मान मिलना गर्व एवं गौरव की बात है।
जजपा के युवा प्रदेश महासचिव नवीन राव ने कहा कि सिकंदर गहली हम सब युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं और हम सब युवाओं को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करने में सदैव उनका उल्लेखनीय योगदान रहता है। इन्हीं सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें पिछले साल 15 अगस्त 2021 को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।
सिकंदर गहली को यह सम्मान मिलने पर उन्हें जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी, राष्ट्रीय महासचिव एवं चेयरपर्सन कमलेश सैनी, प्रदेश महासचिव रमेश पालड़ी, प्रदेश महासचिव मंजू चौधरी, हलका अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, धर्मबीर यादव प्रधान, नगर पार्षद संदीप भांखर, नगर पार्षद नीलम भांखर, विनोद चौधरी, संजय यादव, दीपक यादव, प्रवीण कुमार, सुमेर यादव, सूरत सिंह यादव, कृष्ण यादव, कुलदीप यादव, नितिश, मनीष शर्मा, सुरेंद्र सोनी आदि ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सामाजिक कार्यों में बहुमूल्य योगदान के लिए सिकंदर गहली सम्मानित
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.
