महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता ने बताया की विगत 50 वर्षो से भी अधिक समय से महेन्द्रगढ़ की पावन भूमि पर आ रहे बहुत ही दिव्य दुर्लभ संत जो अपने जीवन के 110 साल पूर्ण करते हुए भी हम सबको दर्शन व आशीर्वाद देने विश्वकल्याणार्थ हेतु, जीवनोपयोगी महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज हम सबको मार्गदर्शन देने और अपनी मधुरमयी, ओजस्वी वाणी से अमृत की वर्षा कर कथा का रसपान करवाने 1 सितंबर वार वीरवार से 8 सितंबर वीरवार तक समय सांय तीन बजे से 6 बजे तक बाबा जयराम धर्मशाला में आ रहें है।
इससे पूर्व कलश यात्रा सुबह साढ़े आठ बजे बाबा जयरामदास धर्मशाला से शुरू होकर मुख्य बाजार से होती हुई वापस कथा स्थल पर पहुंचेगी। इस कथा के मुख्य यजमान लाला ताराचंद महता परिवार होगा।
ऐसे संत का महेंद्रगढ़ मे आना ही हम सबके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। आप से अनुरोध है की आप ऐसे संत के दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाएं। कथा में रोटरी क्लब परिवार के सभी साथी सादर आमंत्रित है।