- नारियल फोड़कर पायलट ने भरी उड़ान
- चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने किया फ्लैग ऑफ
- हरियाणा में एविएशन सेक्टर को मिलेगी ग्रोथ : रोहन शर्मा
अटेली/नारनौल, विनीत पंसारी । हरियाणा सरकार की पहल पर सिविल एयरस्ट्रिप बाछौद में एविएशन ट्रेनिंग फर्म एफएसटीसी (फ्लाइट सिमुलेशन टेक्नीक सेंटर) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रोहन शर्मा ने शुक्रवार को पायलट प्रशिक्षण की पूजा अर्चना के बाद विधिवत शुरुआत की। इसके बाद नारियल फोड़कर पायलट ने उड़ान भरी।
फ्लैग ऑफ करने से पहले चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने प्रशिक्षणार्थियों के साथ बातचीत की। इस फ्लाइंग स्कूल में फिलहाल 30 से अधिक विद्यार्थी एफएसटीसी फ्लाइंग स्कूल में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
फ्लाइंग स्कूल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रोहन शर्मा ने बताया कि यहां पर बच्चों को आधुनिक तरीके से प्रशिक्षण देंगे। यहां पर लेटेस्ट डिजाइन से बने 12 हवाई जहाज मौजूद रहेंगे। यह सभी हाल ही में खरीदे गए हैं। यहां पर उच्च क्वालिटी के फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर प्रशिक्षण देंगे। बाहर से आने वाले बच्चों के लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध रहेगी जो वातानुकूलीन तथा फर्निस हैं। फ्लाइंग स्कूल में सभी क्लासरूम डीजीसीए की तर्ज पर बने हैं। बच्चों को यहां पर सभी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी और डीजीसीए के हिसाब से पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां सभी रूल रेगुलेशन डीजीसीए के हिसाब से लागू होंगे। यह उड़ान प्रशिक्षण एक साल का होगा जिसको पूर्ण करने के लिए बच्चों को सीपीएल लाइसेंस मिलेगा। श्री शर्मा ने बताया यहां पर सीमूलेटर भी स्थापित किया जाएगा जिससे बच्चों को आधुनिक तरीके से विमान के बारे में जानकारी दी जाएगी।
सिविल एयरस्ट्रिप बाछौद के मैनेजर सुरेश कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप यहां पर प्रशिक्षण शुरू किया गया है ताकि सिविल एविएशन के क्षेत्र में स्थानीय बच्चे प्रोत्साहित हों।
उन्होंने बताया कि एफएसटीसी स्कूल खुलने से महेंद्रगढ़, रेवाड़ी तथा राजस्थान के इलाकों से लगते विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा। फिलहाल यहां एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। कोर्स ड्यूरेशन एक साल है। इस कोर्स के लिए 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथ सब्जेक्ट होना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के इस प्रयास से बाछौद हवाई पट्टी में फ्लाइंग स्कूल खुलने से कई लोगों को रोजगार भी मिला है और भविष्य में भी रोजगार की संभावना तलाशने की प्रक्रिया जारी है। हरियाणा सरकार तथा नागरिक उड्डयन विभाग हरियाणा सरकार हवाईपट्टी को एयरपोर्ट में तब्दील करने के लिए प्रयासरत है।
इस हवाई पट्टी का भविष्य का विजन तैयार हो चुका है। हवाईपट्टी के रनवे की लंबाई को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त जमीन ली जाएगी। इसके अलावा दो तीन अतिरिक्त हैंगर बनाने का कार्य भी प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के साथ मिलकर एफएसटीसी फ्लाइंग स्कूल द्वारा एविएशन सेक्टर को ग्रोथ की ओर ले जाने का प्लान है।