पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायधीश नरेश शेखावत का महेंद्रगढ़ पहुँचने पर किया भव्य स्वागत

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नरेश शेखावत जज बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र महेंद्रगढ़ के पीडब्ल्यूडी सैनिक विश्राम गृह में पहुंचे जहां उनको हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। इस अवसर पर गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल के प्रधान राकेश महता एडवोकेट व नारनौल बार एसोसिएशन के प्रधान यशवंत यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर जज बनने की शुभकामनाएं दी।


इस मौके पर गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान व वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश महता एडवोकेट व नारनौल बार एसोसिएशन के प्रधान यशवंत यादव ने कहा कि नरेश शेखावत लंबे समय तक पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में अधिवक्ता रहे हैं उन्होंने गरीब व बेसहारा जरूरतमंद लोगों को निशुल्क न्याय दिलाने का कार्य किया अब वे पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में जज बनकर लोगों को न्याय देने का कार्य करेंगे।


इस मौके पर महेंद्रगढ़ न्यायालय के जज मनीष नागर, नारनौल बार के पूर्व प्रधान मनीष वशिष्ठ, मदनलाल एडवोकेट, श्यामसुंदर गोस्वामी, रवि दत्त शर्मा, कुलदीप भारद्वाज, कृष्ण कुमार शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, राजपाल लांबा, ललित तंवर एडवोकेट, इंद्रपाल बोहरा एडवोकेट, रवि कुमार एडवोकेट बसई, महेंद्रगढ़-कनीना बार के पूर्व प्रधान विजेंद्र यादव, कनीना बार के प्रधान दीपक चौधरी, रेखा यादव एडवोकेट, महेंद्र सिंह एडवोकेट पालड़ी, मास्टर भंवर सिंह सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!