26 को नांगल चौधरी में सजेगी हंसी की महफिल, महाराजा अग्रसेन जंयति पर भव्य समारोह मनाने का किया फैसला

नारनौल, विनीत पंसारी । महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 26 सितंबर को नांगल चौधरी में एक बार फिर हंसी की महफिल सजेगी। श्री अग्रवाल सभा नांगल चौधरी द्वारा महाराजा अग्रसेन जंयति को हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है।

समारोह को यादगार बनाने के लिए समाज का एक-एक व्यक्ति अपनी तरफ से भरपूर मदद करेगा। समारोह के संबंध में जानकारी देते हुए प्रधान पवन कुमार मित्तल व सुभाष अग्रवाल गोलवा ने बताया कि 26 सितम्बर 2022 को श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती समारोह में दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक नगर में जयंती यात्रा का प्रोग्राम रहेगा। सांय 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक महिलाओं का खेल व महंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी दौरान समाज के मेधावी बच्चों को श्री बैजनाथ चौधरी ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा अतिथिगणों के स्वागत के बाद रात्री 8:30 बजे से कवि सम्मेलन शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रात्रि को होने वाले विराट हास्य कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि अतुल ज्वाला इंदौर, डॉ. प्रेरणा ठाकरे नीमच, हिमांशु बवंडर मुंबई (लाफ्टर फेम टीवी कलाकार) केसरदेव मारवाड़ी जयपुर, महेंद्र मधुर भोपाल समेत अनेक कविगण अपनी प्रस्तुति से लोगों को लौट-पौट करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा जो शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी। उन्होंने लोगों से कवि सम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!