महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने आज अनाज मंडी महेंद्रगढ़ में चल रही बाजरे की सरकारी खरीद का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने किसानों की समस्याएं भी सुनी।
उपायुक्त ने मंडी में पहुंचकर कई ढेरियों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे मंडी में अपनी फसल को अच्छी तरह से सुखा कर लाएं। सरकारी खरीद के लिए 14 फ़ीसदी से अधिक नमी नहीं होनी चाहिए।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में किसानों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं होनी चाहिए। बिजली पानी आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने आढ़तियों से भी बातचीत की तथा उनकी समस्याएं सुनी।
इससे पहले उपायुक्त ने सेक्टर का भी दौरा किया जहां पर अधिक मात्रा में बाजरे की डेरिया आने पर व्यवस्था की जानी है। अधिकारियों ने बताया कि अगर 50 से अधिक ढेरिया रोजाना आती है तो सेक्टर में व्यवस्था कर दी जाएगी।
इस मौके पर एसडीएम वकील अहमद तथा सचिव ओमप्रकाश जागलान के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।