नारनौल में 3 मंजिला फर्नीचर शोरूम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पहुंचकर किया आग पर कंट्रोल

नारनौल । नारनौल में चौधरी देवीलाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बनी एक तीन मंजिला फर्नीचर शोरूम में रविवार देर शाम आग लग गई। आग के कारण फर्नीचर शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। आग लगने के बाद दुकान मालिक बोलने की स्थिति में नहीं है।

दूसरी मंजिल पर आग लगी

नागरिक अस्पताल के पीछे छिपी जोहड़ पर चौधरी देवीलाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना हुआ है। यहां फर्नीचर का तीन मंजिला शोरूम शांति एंटरप्राइजेज के नाम से है। इस फर्म का मालिक अजय कुमार चक्कर हैं। बताया जा रहा है कि फर्म में फर्नीचर बेचने के अलावा बनाने का काम भी होता है। रविवार देर शाम इस शोरूम की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग का जब धुआं उठा तो शोरूम मालिक को पता चला।

लकड़ी का सामान होने से भड़की आग

शोरूम मालिक ने इसकी सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी, लेकिन तब तक नीचे तक पहुंच चुकी थी तथा शोरूम को काफी नुकसान हो चुका था। लकड़ी का सारा सामान होने के कारण आग ज्यादा बढ़ गई और आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना मिलने के बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। देर शाम तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे। दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई थी। इस बारे में शोरूम संचालक अजय कुमार से बात करनी चाहिए तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया।

दूर तक दिखाई दिया उठता हुआ धुवा

तीन मंजिला शोरूम में लगी आग का धुंआ दूर तक दिखाई दिया। शहर के हर कोने से आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने के बाद लोगों का हुजूम भी वहां पर उमड़ पड़ा तथा लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया।

Leave a Reply