महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । क्षेत्र के जाने-माने संत बाबा जयराम दास का आश्रम गांव पाली में स्थित है। आश्रम पर रह रहे एक महाराज के कमरे में रखे थैले (बैग) से हजारों रुपए चोर ने निकाल लिए। मंदिर कमेटी के प्रधान ने इसको लेकर सदर थाना में एक नामजद के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बाबा जयराम दास मंदिर कमेटी पाली के प्रधान भंवर सिंह निवासी पाली ने बताया कि उनके पास मंदिर कमेटी के कर्मचारी लक्ष्मण सिंह का फोन आया कि गांव में स्थित बाबा जयराम दास मंदिर के महाराज जय पाल पुरी निवासी भगवती जोहड़ी इंदिरा स्वर के रिहायशी कमरे से रुपए चोरी हो गए।
सतीश निवासी पाली, शराब के नशे में वहां घूमते हुए देखा गया था। मुझे पूरा शक है कि महाराज के लगभग 22 हजार रुपए थैला (बैग) में रखे हुए थे। थैला पर लगी चेन को तोड़कर निकाल लिए हैं। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और महाराज के रुपए बरामद करवाया जाए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
