महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । प्रताप मल्टीस्पेश्यलिटी अस्पताल एंड ट्रॉमा सेंटर में आज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हाेगा। डॉ विपिन यादव ने बताया कि शिविर में बी.पी, शुगर तथा फ्री प्रेगनेंसी की जांच मुक्त की जाएगी।
शिविर के दाैरान 10 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम मरीजों की जांच करेगी। इस टीम में हड्डी, जोड़ प्रत्यारोपण एवं ऑर्थोस्कोपी विभाग, जनरल फिजिशियन, क्रिटिकल केयर, स्त्री, प्रसूति एवं बांझपन रोग विभाग, नवजात शिशु एवं बाल रोग विभाग, यूरोलॉजी विभाग, त्वचा एवं हेयर ट्रांसप्लांट विभाग,जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग, फिजियोथेरपी शामिल है।

जांच शिविर में डॉ. सोनम यादव एमबीबीएस एमएस डीएनबी, डॉ. बृजेश मेहता एमबीबीएस एमएस, डॉ. दीपक एमबीबीएस एमडी, डॉ. निशा यादव एमबीबीएस डीएनबी, डॉ. देवेंद्र यादव एमबीबीएस एमएस ऑर्थाे, डॉ अशोक गुप्ता एमबीबीएस एमएस, डॉ. श्रुति अग्रवाल एमबीबीएस एमडी, डॉ विनोद कुमार एमबीबीएस एमडी, डॉ अनिता सैनी बीपीटी एमपीटी, डॉ. रोहित टॉप एमबीबीएस एमडी मेडिसन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों की जांच करेगी।