उत्तर भारत का सबसे बड़ा वार्षिक भंडारा एवं संत समागम बाबा जहरगिरि आश्रम में 31 को

  • सवा लाख लीटर गंगाजल से बनाया जाएगा संपूर्ण प्रसाद, देश-विदेश से पहुंचेंगे साधु-संत व श्रद्धालु

भिवानी, कानोड़ न्यूज । श्रीश्री 1008 परमहंस बाबा जहरगिरी महाराज की स्मृति में स्थानीय हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहरगिरि आश्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर भारत के सबसे विशाल भंडारे का आयोजन 31 दिसंबर को किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश से साधु-संत एवं श्रद्धालु पहुंचेंगे। कार्यक्रम आश्रम के पीठाधीश्वर व श्रीमंहत डॉ. अशोक गिरि महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के सांनिध्य में होगा।

यह जानकारी आश्रम के प्रवक्ता सुरेश सैनी ने देते हुए बताया कि 31 दिसंबर को होने वाले विशाल वार्षिक भंडारा एवं संत समागम के लिए आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत जूना अखाड़ा डॉ. अशोक गिरी महाराज ने शनिवार को जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर पूज्यपाद स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज को निमंत्रण दिया तथा अवधेशानंद गिरि महाराज ने भंडारे एवं संत समागम में पहुंचने का आश्वासन दिया।

सैनी ने बताया कि भंडारे में संपूर्ण प्रसाद हरिद्वार से लाए गए सवा लाख लीटर गंगाजल में बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को सुबह 10 बजे कलश यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात आश्रम परिसर में 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक नानी बाई का मायरो का आयोजन होगा] जिसका समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सांय 5:30 बजे तक रहेगा।

सैनी ने बताया कि श्रीश्री 1008 परमहंस बाबा जहरगिरी महाराज की स्मृति में हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश भर से साधु-संत एवं श्रद्धालुगण उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस अवसर पर सुनील बौंदिया, अमन बुद्धिया, रवि पंडित, पारस शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply