निशुल्क चिकित्सा शिविर में 204 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श व दवाईयां दी गई 

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । प्रताप मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर महेंद्रगढ़ में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस जांच शिविर में 204 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया । इस शिविर में शुगर, बीपी, एक्सरे, फिजियोथ्रेपी व महिलाओं से संबंधित सभी जांचे नि:शुल्क की गई । 

डॉ विपिन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों को जो सुविधाएं पहले काफी रुपए खर्च करके दिल्ली, जयपुर में उपलब्ध होती है लगभग वह सभी सुविधाएं अब उन्हें प्रताप मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर महेंद्रगढ़ में ही उपलब्ध रहेंगी । उन्होंने बताया कि इस नि:शुल्क जांच शिविर में बी.पी, शुगर तथा प्रेगनेन्सी से संबंधित सभी जांचे व  दवाईयां नि:शुल्क दी गई ।

उन्होंने बताया महेंद्रगढ़ जिले में पहली बार एकसाथ 10 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम 24 घण्टे महेंद्रगढ़ शहर के प्रताप हॉस्पिटल में उपलब्ध है। इस हॉस्पिटल में हड्डी, जोड़ प्रत्यारोपण एवं ऑर्थोस्कोपी विभाग, जनरल फिजिशियन, क्रिटिकल केयर, स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विभाग, नवजात शिशु एवं बाल रोग विभाग, यूरोलॉजी विभाग, त्वचा एवं हेयर ट्राँस्पलांट विभाग, जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग, फिजियोथेरपी सहित अनेक सुविधाएं अब एक ही छत के नीचे उपलब्ध है ।

उन्होंने यह भी बताया कि जिले मे पहली बार एक ही हॉस्पिटल मे दो स्त्री रोग विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। जहां महिलाओं से सम्बंधित सभी बीमारयों जैसे गर्भवती महिला की जांच तथा डिलीवरी, ऑपरेशन द्वारा बच्चा कराना (सिजेरियन), बच्चेदानी तथा अण्डाशय से संबंधित ऑपरेशन (बच्चेदानी निकालना या उसकी रसौली निकालने) की सुविधा, बच्चा न होना (बांझपन), बार-बार गर्भ गिरना या गर्भ न ठहरना, महावारी एवं रजोनिवृति संबंधित बिमारियों का ईलाज महिलाओं की हर प्रकार की बीमारी का इलाज, नसबंदी के ऑपरेशन को दोबारा खोलने की सुविधा, अस्थानिक गर्भधारण के ऑपरेशन की सुविधा सफेद पानी की शिकायत, परिवार नियोजन (नसबंदी) का ऑपरेशन पी.सी.ओ.डी सहित अनेक सुविधाएं हैं।

डॉ. विपिन यादव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रताप मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के डॉक्टर सोनम यादव (MBBS MS DNB Obs & Gynae), डॉक्टर बृजेश मेहता एमबीबीएस एमएस (Gen. & Lap. Surgeon), डॉक्टर दीपक एमबीबीएस एमडी(Skin & VD), डॉक्टर निशा यादव एमबीबीएस DNB (Obs & Gynae), डॉक्टर देवेंद्र यादव एमबीबीएस एमएस Orthopaedics, डॉ अशोक गुप्ता एमबीबीएस एमएस(Urology ), डॉक्टर श्रुति अग्रवाल एमबीबीएस एमडी (Anaesthesia), डॉ विनोद कुमार एमबीबीएस एमडी (Pediatrics), डॉ अनिता सैनी बीपीटी एमपीटी (Physiotherapy), डॉक्टर रोहित टॉक (एमबीबीएस एमडी मेडिसन विशेषज्ञ) डॉक्टर्स की टीम इस हॉस्पिटल में मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!