माजरा चुंगी से रेलवे फाटक तक बनने वाले राेड का निर्माण कार्य हुआ शुरू

  • निर्माण के चलते आधा किलोमीटर लंबा मार्ग एक पखवाड़े से बंद

महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शहर को कनीना-रेवाड़ी रोड से जोड़ने वाले माजरा चुंगी से रेलवे फाटक तक के अधूरे पड़े मुख्य मार्ग का सोमवार काे निर्माण कार्य शुरू हाे गया। नपा अधिकारियों की माने ताे इस राेड के निर्माण के चलते करीब एक पखवाड़े से अधिक यह मार्ग बंद रहेगा। शहर में बीते अनेक सड़क मार्गों का निर्माण हुआ है। जिसमें शहर को कनीना-रेवाड़ी रोड से जोड़ने वाले माता मसानी चौक से लेकर माजरा चुंगी तक के मुख्य सड़क मार्ग का निर्माण भी शामिल है।

इस मार्ग को बनाने के लिए अलग-अलग टेंडर किए गए हैं। जिसमें माजरा चुंगी से शहर की ओर माता मसानी तक के मार्ग का निर्माण करवा दिया गया, परंतु रेलवे फाटक से आगे माजरा चुंगी तक रोड को काफी दिनों से उखाड़ा हुआ है। डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से इस मार्ग को आरसीसी तथा दोनों ओर खाली जगह पर टाइलें लगाई जानी है। रोड बनने के बाद सफेद पट्टी व रोड पर संकेत लाइटें लगाया जाना प्रस्तावित है। रोड को उखाड़े हुए 6 माह से भी अधिक समय बीता माजरा चुंगी से रेलवे फाटक तक के सड़क मार्ग को नए सिरे से बनाने को लेकर ठेकेदार ने पुराने रोड को करीब 6 माह पहले उखाड़ कर रोडे भी डाल दिए थे, लेकिन आगे का काम नहीं किया गया। जिसके पीछे इस मार्ग पर दोनों ओर अतिक्रमण बताया गया और रोड पर दोनों ओर पैमाइश को लेकर काम अटक गया था। जिस कारण इस मार्ग पर आवागमन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वहीं वाहनों के आवागमन से रोड पर बिछाए गए रोड़े उचट कर लोगों को घायल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!