नारनौल, कानोड़ न्यूज । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल में 9 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता जॉब मेले का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के दिशा निर्देशानुसार 9 जनवरी को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें कई बहुराष्ट्रीय कम्पनियां भाग लेने जा रही है जो विभिन्न आईटीआई पास छात्रों का चयन करेगी।
इस मौके पर शिक्षुता एंव प्लेसमेंट ऑफिसर सुदर्शन कुमार ने बताया कि जिले के आईटीआई छात्र इस अवसर का लाभ उठाएं।