- हरियाणा के दिव्यांग कमिश्नर राज कुमार मक्कड़ सुनेंगे दिव्यांगों की समस्याएं
- समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने दिव्यांगों से खुला दरबार में पहुंचकर समस्या का समाधान करवाने का किया आह्वान
नारनौल, 15 फरवरी। आगामी 17 फरवरी को स्थानीय पंचायत भवन में दिव्यांगजनों के लिए खुला दरबार का आयोजन किया जाएगा। इसमें हरियाणा के दिव्यांग कमिश्नर राज कुमार मक्कड़ दिव्यांगों की समस्याएं सुनेंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि 17 फरवरी को हरियाणा के दिव्यांग कमिश्नर राज कुमार मक्कड़ जिला में विभिन्न स्थानों पर दिव्यांगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि स्थानीय पंचायत भवन में दोपहर 1 बजे दिव्यांगजनों के लिए खुला दरबार में दिव्यांगजनों की शिकायत सुनेंगे व प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। खुला दरबार में दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, जिला उद्योग केंद्र व अन्य विभागों के अधिकारी दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए खुला दरबार में मौजूद रहेंगे। उन्होंने जिला के दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि वे खुला दरबार में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के दिव्यांग कमिश्नर राजकुमार मक्कड़ 17 फरवरी को सुबह 11 बजे मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल धौलेड़ा में आयोजित दिव्यांगजन जागरूकता कैंप में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर दिव्यांगजनों की शिकायतें सुनेंगे। इसके बाद स्थानीय पंचायत भवन में दोपहर 1 बजे दिव्यांगजनों के लिए खुला दरबार में दिव्यांगजनों की शिकायत सुनेंगे व प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद 17 फरवरी को ही दोपहर बाद 2.45 बजे रेडक्रॉस भवन में आयोजित जिला स्तरीय यूथ कैंप के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।