फाल्गुन मेले को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, 5 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाएं 10 अस्थाई डिब्बे

रेवाड़ी, कानोड़ न्यूज । राजस्थान के सीकर जिले में खाटूधाम में लगने वाले फागुन मेले के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रेवाड़ी से चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों में 10 साधारण श्रेणी के डिब्बों को बढ़ाने का फैसला लिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 19617/19618 मदार- रेवाड़ी- मदार ट्रेन में 18 फरवरी से 10 मार्च तक 2 साधारण डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी रहेगी। गाड़ी संख्या 19620 /19619 रेवाड़ी- फुलेरा -रेवाड़ी में 18 फरवरी से 10 मार्च तक दो साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी रहेगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 04836/04835 रेवाड़ी- हिसार -रेवाड़ी के अलावा गाड़ी संख्या 19622 /19621 रेवाड़ी -फुलेरा -रेवाड़ी व गाड़ी संख्या 09730 /09729 फुलेरा-जयपुर -फुलेरा में भी दो साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी 10 मार्च तक की गई है।

Leave a Reply