साप्ताहिक भजन संध्या की तृतीय रात्रि में भजन प्रवाहक दीदी पूजा सखी ने किया लोगों को मंत्रमुग्ध

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । गत दिवस रविवार रात्रि 9 बजे स्थानीय सब्जीमंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी (श्रीमती अंगूरी देवी धर्मशाला) के प्रांगण में श्री श्याम सेवक मंडल महेंद्रगढ़ की ओर से आयोजित श्री श्याम होली महोत्सव में चल रही साप्ताहिक अखंड ज्योत एवं भजन संध्या के तीसरे दिन रविवार को रात्रि जागरण में पटियाला से पधारी भजन प्रवाहक दीदी पूजा सखी ने अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

गुरु फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिय के सानिध्य में चल रहे इस कार्यक्रम के यजमान श्याम सेवक मंडल के संस्थापक सुनील गर्ग, प्रधान रामबाबू पंसारी, कार्यभारी प्रधान अशोक खेड़ीवाला एवं उप प्रधान अमित गुप्ता सपरिवार थे जबकि दरबार का पूजन पंडित गौरव शर्मा , हरिशंकर कौशिक एवं पंकज गौड़ के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया।

साप्ताहिक भजन संध्या की तृतीय रात्रि जागरण के मुख्य अतिथि चौधरी धर्मवीर जी सांसद थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश शर्मा माधोगढ़िया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन गोयल गुड़गांव भी वहां पहुंचे। प्रसाद की व्यवस्था हैप्पी स्कूल के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल ने करवाई , श्याम बाबा का श्रृंगार राजा मैरिज पैलेस के चेयरमैन भरत खुराना की ओर से हुआ जबकि बाबा की पोशाक तरूण कपूर की ओर से आई।

कार्यक्रम का आगाज भिवानी से पधारे गुरु फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिय के द्वारा गणेश वंदना “मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे” तथा सरस्वती वंदना “विनती है मात सुनो वीणा वादिनी मां ” गाकर किया गया । इसके अतिरिक्त प्रथम पाठ का उच्चारण करके उन्होंने दर्शकों को श्याम बाबा की महिमा बताई ।
पटियाला से पधारी मुख्य भजन प्रवाहक दीदी पूजा सखी ने 1.सांवरिया है सेठ मेरी राधा जिन्दगानी है 2.राधे राधे बोल श्याम आएंगे 3.आज बिरज में होरी ये रसिया आदि कृष्ण भक्ति के अनेक भजनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।


श्री श्याम सेवक मंडल के प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि भजन प्रवाहक दीदी पूजा सखी के द्वारा व्यासगद्दी पर विराजमान होकर दी गई कृष्ण भक्ति के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ साथ बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग,इत्र वर्षा, फूलों की होली ,आलौकिक श्रृंगार ,अखंड ज्योत भी देखने लायक थी । इस दौरान म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों, हरी साउंड सर्विस अलवर तथा चारू लाईट साउंड सर्विस के द्वारा पंडाल में की गई लाईट की सजावट की भी लोगों ने बहुत सराहना की‌।
आज द्वितीय रात्रि जागरण में श्री श्याम सेवक मंडल के समस्त पदाधिकारियों के साथ साथ शहर के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!