जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की ओर से जवाहर नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित 

  • कैंप में 210 मरीजों की जांच कर की निशुल्क दवाई वितरित 

सतनाली @ कानोड़ न्यूज । रेड क्रॉस सोसाइटी व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की ओर से आज खंड सतनाली के गांव जवाहर नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। कैंप में कुल 210 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की गई।

जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल के कैंप टीम के इंचार्ज मनोज मित्तल ने बताया कि कैंप में ह्रदय गति, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, एचबी, टीबी, एचआईवी, ह्रदय रोग, दमा रोग, स्वास रोग, नजला रोग व आंखों की जांच कर निशुल्क दवाईयां वितरीत की। उन्होंने बताया कि कैंप में डा. एसएस यादव, डा. पूनम सैनी व डा.एसपी सिंह ने मरीजों की जांच की।

श्री मित्तल ने बताया कि दूरदराज के क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना उनका उद्देश्य है। चिकित्सकों की टीम ने कैंप में आए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। 

इस मौके पर सरपंच सिकंदर, नीरज, एक छोटी सी पहल सतनाली के सदस्य व गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply