रेवाड़ी @ कानोड़ न्यूज । हरियाणा के रेवाड़ी में एक महिला टीचर्स के साथ शातिर शख्स ने फ्रॉड कर दिया। आरोपी ने महिला को उसका पति का दोस्त बनकर कॉल की। फोन-पे के जरिए पहले 50 रुपए भेजे और फिर वापस मंगवाने के नाम पर खाता ही साफ कर दिया। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव जाट भूरथल निवासी रसिता देवी के पति हुकम सिंह आर्मी में कार्यरत है। सरिता खुद एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। बीते दिन उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद का नाम दीपक बताते हुए उनके पति हुकम सिंह का दोस्त बताया। चूंकि दीपक नाम का शख्स हुकम सिंह का दोस्त रहा है, इसलिए सरिता को उस पर विश्वास हो गया।
पहले 50 रुपए भेजकर वापस मंगवाए
इसके बाद शातिर ने सरिता से आगे बातचीत शुरू करते हुए कहा कि उसे कुछ पैसे फोन-पे के जरिए मंगवाने है, जिन्हें वे वापस उसके खाते में ट्रांसफर कर दें। शातिर ने 50 रुपए फोन-पे के जरिए उसके पास भेज दिए। इसके बाद सरिता से फोन-पे ओपन कराया गया। फोन-पे पर 50 रुपए का मैसेज आने के बाद सरिता ने उसे कहे अनुसार वापस भेज दिए, जबकि सरिता के पास अकाउंट में पैसे आने का बैंक की तरफ से कोई मैसेज नहीं आया। शातिर शख्स इतना जल्दी करने लगा कि उसने फिर से 25 हजार हजार रुपए का मैसेज भेज दिया।
दोबारा मैसेज भेजने पर हुआ शक
जल्दबाजी में सरिता ने उसे भी फिर से ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद जब उसने 5 हजार रुपए का मैसेज भेजा तो उसे शक हो गया। इस बार उसने पैसे वापस करने की बजाए अपने पति हुकम सिंह से बात की तो पता चला कि उनके दोस्त दीपक का ट्रांसफर हो चुका है और उससे बातचीत हुए भी काफी समय हो गया है।
महिला ने जब अपना खाता चेक किया तो उसके खाते से 25 हजार रुपए कट चुके थे। सरिता ने तुरंत पहले ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और फिर साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने सरिता की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।