तीन दिवसीय अंत्योदय मेला कल से नारनौल में

  • मेले में आकर खुद का रोजगार शुरू करें लाभार्थी : वैशाली सिंह 
  • पहले से ही चिन्हित 878 लाभार्थियों को बुलाया गया
  • 19 विभागों की लगेंगे अलग-अलग स्टॉल

नारनौल @ कानोड़ न्यूज । मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगने वाले अंत्योदय मेलों की कड़ी में आगामी मेला नारनौल खंड के लिए लगेगा। यह मेला 18 से 20 मई तक लघु सचिवालय के नजदीक सभागार में आयोजित किया जाएगा। मेले के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभागार में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय मेले में पहले से ही चिन्हित 878 लाभार्थियों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि इन लाभार्थियों की प्री मेला काउंसलिंग भी की गई है। अब सभी लाभार्थियों को फोन के माध्यम से इस मेले के लिए फिर से सूचित किया जा रहा है ताकि इस मेले में अधिक से अधिक लाभार्थी सरकार की योजनाओं का फायदा उठा सकें।

एडीसी ने बताया कि गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करने के लिए हरियाणा सरकार ने यह योजना बनाई है। ऐसे में जिन परिवारों को इन मेलों में बुलाया गया है वे इसका फायदा उठाएं। इन मेलों में अपना कौशल विकास बढ़ाएं तथा साथ ही खुद का रोजगार भी खड़ा करें।

उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका शुरू करने के लिए अंत्योदय मेले इस वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। अंत्योदय मेलों में 19 विभागों द्वारा स्टाल लगाई जाती है।

एडीसी ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए मेले में हैल्प डैस्क भी बनाए गए हैं। इन पर लोगों का न केवल पंजीकरण किया जा रहा है बल्कि पात्र व्यक्ति का सही मार्गदर्शन किया जा रहा है तथा संबंधित विभाग की स्टॉल तक भेजकर योजना का लाभ दिया जा रहा है। मेले में लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। ऐसे में इस मेले में अधिक से अधिक लाभार्थी पहुंचे तथा अपना स्वरोजगार खड़ा करें।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!