महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । हरियाणा के महेंद्रगढ़ की सब्ज़ी मंडी में एक व्यापारी द्वारा बैंक के लोन का 60 लाख रुपया न भरने पर बुधवार को कार्रवाई की गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बैंक की ओर से दुकान को सील कर दिया गया। मौके पर लोगों की भीड़ भी लगी रही।

एक्सिस बैंक महेंद्रगढ़ के लीगल मैनेजर हरिओम शर्मा ने बताया कि सब्ज़ी मंडी में एक व्यापारी ने एक्सिस बैंक से अपनी दुकान को रहन रख कर 60 लाख का लोन लिया हुआ था। वह लोन 2016 में लिया गया था। उसके बाद बैंक की तरफ से उनको नोटिस भी दिया गया।
वह डिफॉल्टर हो गया। इस पर बैंक ने उसकी प्रॉपर्टी को लेने के लिए प्रशासन को कार्यवाही के लिए लिखा। डीएम ने बीडीपीओ निशा तंवर को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। बैंक अधिकारियों की टीम ने बुधवार को पुलिस बल के साथ दोपहर बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट निशा तंवर की मौजूदगी में दुकान को सील करके चाबी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को सौंपी।