Indian Railways: ट्रेन में करने जा रहे हैं सफर, तो इतने वजन तक के सामान को ले जा सकते हैं साथ

नई दिल्ली @ कानोड न्यूज | करोड़ों यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे कई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। भारत के रेलवे नेटवर्क की गिनती दुनिया के विशालतम रेल नेटवर्कों में की जाती है। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और उनके बचाव के लिए कई नियमों को बना रखा है, ताकि सफर के समय उनको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। देशभर में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं।

गौरतलब बात है कि कई यात्री ऐसे होते हैं, जो ज्यादा मात्रा में सामान को लेकर ट्रेन में सफर करते हैं। अगर आप आवश्यकता से अधिक सामान को ट्रेन में लेकर सफर करते हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको भारतीय रेलवे के लगेज रूल के बारे में बताने जा रहे हैं। हम जानेंगे कि भारतीय ट्रेनों में कितने वजन के सामान को लेकर सफर कर सकते हैं।

अगर आप भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे में आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि आप अपने साथ 40 से लेकर 70 किलोग्राम वजन के साथ सफर कर सकते हैं। 

वहीं अगर आप ज्यादा सामान को लेकर भारतीय ट्रेनों में जा रहे हैं। इस स्थिति में आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। अगर आप ट्रेन के स्लीपर क्लास में सफर कर रहे हैं। इस स्थिति में आप 40 किलोग्राम के वजन को अपने साथ लेकर सफर कर सकते हैं।

वहीं अगर आप एसी टू टियर में सफर कर रहे हैं। इस स्थिति में आप अपने साथ 50 किलोग्राम के वजन को साथ लेकर सफर कर सकते हैं। वहीं अगर आप फर्स्ट एसी में सफर करते हैं। ऐसे में आप 70 किलोग्राम के वजन को साथ लेकर सफर कर सकते हैं। 

आपको आवश्यकता से अधिक सामान को ट्रेनों में लेकर सफर नहीं करना चाहिए। अगर आप ज्यादा सामान को लेकर सफर कर रहे हैं। ऐसे में आप लगेज वैन को बुक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!