नगर पालिका सदन की बैठक आज, फाइनेंस कमेटी का हाेगा गठन, 5 पार्षद हैं दावेदार

महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । नपा सदन की शुक्रवार काे शाम सवा तीन बजे नपा कार्यालय में बैठक हाेगी। नपा प्रधान रमेश सैनी की अध्यक्षता में हाेने वाली इस बैठक में नपा की फाइनेंस कमेटी का गठन हाेगा। इसके लिए शुक्रवार दिनभर दावेदार पार्षद अन्य पार्षदाें काे अपने पक्ष में करने के लिए जाेड़-ताेड़ में लगे रहे।

नगर पालिका के विकास कार्याें की निगरानी व उनकी मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से सभी नगर पालिका व पारिषदाें में फाइनेंशल कमेटी के गठन के आदेश जारी किए हुए हैं। सरकार के इन आदेशा में पांच सदस्यीय इस कमेटी में नपा सचिव, प्रधान व उपप्रधान की नियुक्ति सरकार की तरफ से ही कर दी गई है। जबकि दाे सदस्याें का नपा सदन के पार्षदाें के बीच चुनाव हाेना है। इसके लिए नपा पार्षदाें में इस कमेटी में शामिल हाेने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

महेंद्रगढ़ नगर पालिका के 15 वार्डाें से पार्षद निर्वाचित हाेकर आए हैं। इनमें से एक पार्षद मंजु काैशिक काे पहले सभी पार्षद सर्वसम्मति से उपप्रधान बना चुके हैं। अब 14 पार्षदाें में से दाे पार्षदाें का फाइनेंशल कमेटी के लिए चुनाव हाेना याहै।

नपा सचिव ने नपा सदन की शुक्रवार काे शाम सवा तीन बजे बैठक बुलाई है। इस बैठक के संबंध में पार्षदाें समेत एमपी चाैधरी धर्मवीर सिंह व विधायक राव दान सिंह के पास भी सूचना प्रेषित की गई है। बैठक की जारी सूचना में सचिव की तरफ से बताया गया है िक बैठक में नपा की फाइनेंशल कमेटी का गठन हाेगा। इसके लिए सभी पार्षद तय समय पर नपा कार्यालय में पहुंचे।

Leave a Reply