हरियाणा में 4 दिन और गर्मी से राहत, जून के शुरू होते ही नौतपा छुड़ाएगा पसीना

रेवाड़ी @ कानोड न्यूज | हरियाणा के लोगों को अभी 4 दिन और गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने राज्य में 31 मई तक बारिश के आसार बताए हैं। जून की शुरुआत होते ही नौतपा में अधिकतम तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। इसकी वजह यह भी है कि जून में इस बार सामान्य से कम बारिश होने की मौसम विभाग संभावना जता रहा है।

हरियाणा में इसका सबसे ज्यादा असर धान के किसानों पर पड़ेगा। बारिश कम होने के कारण धान की रोपाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। हालांकि मई में बारिश अच्छी होने के कारण बिजाई का रकबा पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है।

मई में 71% ज्यादा बरसे बदरा
हरियाणा के लोगों पर इस मौसम मेहरबान रहा है। मई माह की ही बात करें तो राज्य में 1 मई से 26 मई तक 26 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 71% ज्यादा बारिश है। वैसे अमूमन मई में 15.2% सामान्य बारिश होती है। हालांकि जून में बारिश कम होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार जून में इस बार सामान्य से 92% बारिश कम होगी।

धान की रोपाई पर पड़ेगा असर
हरियाणा में सामान्य से बारिश कम होने का सबसे ज्यादा असर 15 जून से होने वाली धान की रोपाई पर पड़ेगा। राज्य में इस बार 12 से 15 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई होनी है। बारिश कम होने के कारण तय लक्ष्य में कमी आएगी या देरी होगी। हालांकि अच्छी बात यह है कि जून में कम होने वाली बारिश की भरपाई आने वाले महीनों में हो जाएगी।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!