रेवाड़ी @ कानोड न्यूज | हरियाणा के रेवाड़ी में मौसम पल-पल बदल रहा है। मंगलवार पूरी रात शहर में रुक-रुक कर बारिश होती रही। सुबह 5 बजे बारिश थमी। हालांकि आसमान में बादल अभी भी छाए हुए हैं। बारिश की वजह से मौसम ठंडा बना हुआ है और शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति है। शहर की पॉश ब्रास मार्केट में पिछले 2 दिनों से बरसाती पानी खड़ा है।
व्यापारियों ने इसकी शिकायत DC को दी तो DMC मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के JE को फटकार भी लगाई और तुरंत शहर में जहां-जहां जलभराव है, वहां पर पंप सेट लगाकर तुरंत पानी निकालने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
शहर की ब्रास मार्केट की निरीक्षण करते डीएमसी। साथ में नगर परिषद के अधिकारी।
एक हफ्ते से मौसम परिवर्तनशील
पिछले एक सप्ताह से रेवाड़ी में मौसम पूरी तरह मेहरबान है। 3 दिनों तक तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बीच में 2 बार ओलावृष्टि भी हुई। इसके बाद दिन में कभी तेज धूप तो कभी बूंदाबांदी का दौर बना रहा। मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप छाई हुई थी। शाम को पहले आंधी चली और फिर हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद मौसम साफ हो गया। लगातार बारिश की वजह से तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। हालांकि तेज गर्मी से लोगों को पूरी तरह राहत मिली हुई है।
रातभर होती रही बारिश
मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे फिर से बारिश शुरू हुई। बीच-बीच में रुक-रुक कर रातभर बारिश होती रही। सुबह 5 बजे तक बारिश हुई, जिसकी वजह से कई जगह बरसाती पानी खड़ा हो गया। टूटी सड़कें और बरसाती पानी खड़ा होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगह सड़कों पर गड्डे भी बन गए है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 2 जून के बाद तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। हालांकि बुधवार को भी बरसात का मौसम बना रह सकता है।
बारिश के बाद बुधवार सुबह शहर के मॉडल टाउन का नजारा।
गर्मी से पूरी तरह राहत
मई माह के अंत तक हर साल भीषण गर्मी लोगों के पसीने छुड़ाने का काम कर देती है। हीटवेव जन जीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर देती है, लेकिन इस बार लोगों को ज्यादा गर्मी का सामना नहीं करना पड़ा। अप्रैल और मई माह में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। जिसकी वजह से मई में फरवरी जैसा मौसम बना हुआ है।