रेवाड़ी में 1.42 करोड़ की ठगी, दो गुना राशि करने का दिया झांसा; फर्जी कागजात पर कार भी बेच डाली

रेवाड़ी @ कानोड़ न्यूज । हरियाणा के रेवाड़ी में एक व्यक्ति के साथ उसके ही जान-पहचान के लोगों ने एक करोड़ 42 लाख रुपए की ठगी कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने फर्जी कागजात तैयार कर पीड़ित की ब्रेजा कार को भी बेच दिया। उसे दो गुना राशि करने का झांसा देते हुए चैक दिए थे, जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। कोसली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जान-पहचान का उठाया फायदा

रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली में नया गांव निवासी राजेन्द्र ने बताया कि महेन्द्रगढ़ निवासी गौतम जिंदल से उसकी काफी अच्छी जान-पहचान थी। आरोपी उनके घर आता-जाता रहता था। इसी दौरान आरोपी गौतम ने उसे रुपए दो गुना करने और इसके बदले बॉन्ड भरकर देने का झांसा दिया। आरोपी ने 11 फरवरी 2020 से लेकर 6 फरवरी 2020 तक उससे एक करोड़ 42 लाख 9 हजार रुपए ले लिए।

उधार लेकर गौतम को पैसे दिए

राजेन्द्र सिंह ने गौतम को दी राशि कई लोगों से उधार उठाकर दी थी। गौतम ने पैसे वापस नहीं लौटाए और जिनसे राजेन्द्र ने पैसे उधार लिए थे, वो उसके घर पहुंचने शुरू हो गए। लोगों का दबाव बढ़ता देख राजेन्द्र सिंह ने अपनी जमीन बेच दी और फिर उधार की रकम लौटाई।

इसी बीच राजेन्द्र ने आरोपी गौतम पर पैसे वापस लौटाने का दबाव बनाया तो 5 जून 2021 को आरोपी गौतम ने उसे 3 चैक दिए। ये चैक जब राजेन्द्र ने बैंक में लगाए तो बाउंस हो गए। इसके बाद राजेन्द्र ने आरोपी गौतम के खिलाफ कोर्ट में केस डाला।

कार भी धोखे से किसी और को बेच दी

राजेन्द्र ने बताया कि आरोपी गौतम ने उसे पैसे वापस लौटाने की बात कहते हुए गुरुग्राम राजीव चौक पर बुलाया। गौतम ने बताया कि उसकी कार खराब हो गई है। आरोपी ने रुपए लेकर आने का झांसा दिया और राजेन्द्र की ब्रेजा कार को ले गया।

उसकी कार को आरोपी ने दिल्ली के नजफगढ़ निवासी विनोद कुमार को 1 लाख 30 हजार रुपए में बेच दिया। इसके बाद विनोद ने राजेन्द्र की कार के कागजात पर फर्जी साइन कर उसे झज्जर के रहने वाले प्रमोद को बेच दिया। प्रमोद कुमार को कोसली स्थित रजिस्ट्रेशन कार्यालय से अपने नाम करा लिया।

एसपी के आदेश पर केस दर्ज

लगातार हो रही धोखाधड़ी के बाद राजेन्द्र ने फिर से गौतम पर दबाव बनाया तो 4 जून 2022 को आरोपी ने उसे 8 चैक और दे दिए और कहा कि इन्हें कुछ दिन बाद बैंक में लगाना। जब राजेन्द्र ने बैंक में चैक लगाने की बात की तो आरोपी ने उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी।

परेशान राजेन्द्र पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद उसने एसपी को शिकायत दी। एसपी के आदेश पर कोसली थाना पुलिस ने गौतम, विनोद और प्रमोद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply