महेंद्रगढ़ @ कानोड न्यूज | महेंद्रगढ़ शहर के सतनाली चौक पर शनिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर आए बदमाश बदमाश दिनदहाड़े एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर पिस्टल के बल पर 80 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लग सका।
जानकारी के अनुसार, सरजीत नामक युवक ने शहर के सतनाली चौक पर कॉमन सर्विस सेंटर खोल रखा है,शनिवार की सुबह सरजीत अपनी दुकान पर काम कर रहा था उनके अलावा दुकान में उनके चार कर्मचारी तथा काम कराने आए करीब 10 लोग मौजूद थे। इसी दौरान दो युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर आए दोनों बदमाशों ने दुकान में घुसते ही सीएससी संचालक की तरफ एक फायर किया तथा गला से 80 हजार की नकदी लूटकर सतनाली की ओर भाग गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दिनदहाड़े हुई इस घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

वारदात के बाद माैके पर जमा लोगों की भीड़।