नारनौल में CM फ्लाइंग रेड का नहीं पड़ा कोई असर, दोपहर तक भी नहीं पहुँच रहे पटवारी अपने कार्यालय में, आमजन के काम अटके

नारनौल @ कानोड न्यूज | नारनौल में गौशाला मार्केट में बने कार्यालय में पटवारी न मिलने से लोगों में रोष है। लोग अपने काम के लिए पटवारी कार्यालय में सुबह से आए हुए हैं, लेकिन पटवारी नहीं आया। इससे लोगों ने विरोध जताया। पटवारी दोपहर 12:30 बजे तक भी नहीं आया। पटवारी के फोन नंबर भी लगातार स्विच ऑफ आ रहे हैं।

दो पटवारियों के दफ्तर यहां

गौशाला मार्केट में 2 पटवारियों के कार्यालय बने हुए हैं। ये पटवारी नारनौल शहर के कुछ मोहल्लों के अलावा कई गांव का भी कामकाज देखते हैं। सोमवार को नारनौल शहर के पटवारी के पास काम करवाने के लिए अनेक मोहल्लों की लोग गए, लेकिन पटवारी नहीं मिला। जिसके कारण परेशान लोगों ने वहां पर विरोध जताया।

अटके लोगों के काम

लोगों का कहना था कि इस समय कॉलेजों में दाखिला का कार्य हो रहा है। इसके लिए बच्चों के विभिन्न सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पटवारी के पास आना पड़ रहा है। वही उनके अन्य कार्य भी पटवारी के पास हैं, लेकिन पटवारी समय पर नहीं मिल रहे हैं। इससे उनको काफी परेशानी हो रही है।

सीएम फ्लाइंग कर चुकी रेड

सीएम फ्लाइंग द्वारा 31 मई को नारनौल शहर में अनेक पटवारियों के कार्यालय पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान अनेक पटवारी गैरहाजिर मिले थे। वहीं कई जगह पटवारियों की बजाय अन्य लोग काम करते पाएंगे पाए गए थे। जिस पर सीएम फ्लाइंग ने उन पटवारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा था, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को पटवारी समय पर नहीं मिल रहे हैं

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!