- अधिकारी बोले- प्रोजेक्ट को मिली तकनीकी मंजूरी, जल्द होगी टेंडर प्रक्रिया शुरू
महेंद्रगढ़ @ कानोड न्यूज । नगर पालिका शहर में अपना एक ओर नया शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाएगी। करीब पांच करोड़ की लागत से प्रस्तावित इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भू-तल में पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। साथ ही दूसरी मंजूरी पर नपा अपना नया कार्यालय भी बनाएगी। विभाग के अधिकारियों की बात पर यकीन करें दो वर्ष से नपा के इस महत्वाकांक्षी शॉपिंग कॉम्पलेक्स व नये भवन के प्रोजेक्ट को प्रशासनिक तकनीकी एप्रूवल मिल गई है। जल्द ही इसके लिए टेंडर होंगे।
बता दें कि नगर पालिका की तरफ से करीब दो वर्ष पूर्व शहर में शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाए जाने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई थी। इस योजना के तहत शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भू-तल में पार्किंग व दूसरी मंजूरी पर नपा का नया कार्यालय भवन बनाया जाना था। इसके लिए सीएम की तरफ से करीब पांच करोड़ रुपए की मंजूरी भी दी गई थी। करीब दो साल पहले नपा प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से बनाए गए इस प्रोजेक्ट को अब प्रशासन की तरफ से तकनीकी एप्रूवल मिल गई है।
नपा प्रशासन की तरफ से तकनीकी एप्रूवल मिलने के बाद एक एजेंसी हायर करके इसका नक्शा तैयार करवाया जा रहा है। जैसे ही नक्शा तैयार हो जाएगा, उसके मुताबिक बजट बना कर टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। नपा अधिकारियों की बात पर यकीन करें तो इस माह के अंत तक इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाजार में खरीददारी करने आने वाले ग्राहक सड़कों पर अपना वाहन खड़ा करके खरीददारी करते हैं। जिससे दिनभर शहर की सड़कों पर जाम स्थिति बनी रहती हैं। कुछ दिन पहले नगर पालिका की ओर से पांच स्थानों पर अस्थाई वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अस्थाई पार्किंग कम जगह होने के कारण कारगर साबित नहीं हुई। प्रस्तावित नए शॉपिंग कॉम्पलैक्स के भू- तल में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने का निर्णय लिया हैं।
नपा के पास 680 दुकानें, 10 लाख से ज्यादा आता है किराया
प्रशासन की ओर से करीब 25 वर्ष से शहर में महाराजा अग्रसेन शॉपिंग कॉम्पलैक्स बनाया गया था। इसके अतिरिक्त गांधी मार्केट, विश्वकर्मा चौक, बालाजी चौक से सीएसडी कैंटीन तक दुकानें बनाई हुई है। किले के साथ ही ऑटो मार्केट बनाया हुआ है। इन सब मार्केट में करीब 680 से अधिक दुकानें व शोरूम नगर पालिका ने लोगों को किराए पर दिए हुए हैं। किराए से पालिका आमदनी हो रहीं हैं। अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नगर पालिका ने शहर के बस स्टैंड के पीछे नया शॉपिंग कॉम्पलैक्स बनाने का प्लान िकया है।
दो एकड़ में प्रस्तावित है शॉपिंग कॉम्पलेक्स
नपा की बीएसएनल टॉवर व ऑटो मार्केट के पास करीब दो एकड़ भूति है। इस भूमि पर ही नपा ने अपना नया बहुमंजिला शांपिंग कॉम्पलेक्स बनाने का प्रोजेक्ट बनाया है। नपा अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस भूमि की पैमाइश कर ली है। एक एजेंसी को हायर करके उससे नक्शा बनाया जाएगा। नये शॉपिंग कॉम्पलेक्स में नई दुकानों के साथ ही शोरूम बनाए जाएंगे। जिसका लाभ दुकानदारों को मिलेगा।
शॉपिंग कॉम्पलेक्स की मिल गई प्रशासनिक मंजूरी : ऑटो मार्केट के साथ प्रस्तावित नये शॉपिंग कॉम्पलेक्स व नपा के कार्यालय के प्रोजेक्ट को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसके लिए अनुमानित लागत के साथ नक्शा बनवाया जाएगा। उसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। मनोज कुमार, जेई नपा महेंद्रगढ़ नपा
प्रपोजल बनकर है तैयार : बीएसएनएल आफिस के पीछे के नगर पालिका की करीब दो एकड़ जमीन है। इस पर नया बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्पलैक्स बनाया जाएगा। इसमें वाहनों की पार्किंग की भी सुविधा होगी। नए कॉम्पलैक्स के लिए पैमाइस का कार्य भी पूरा करा दिया गया हैं। रमेश कुमार, प्रधान नगर पालिका महेंद्रगढ़