16 इंच डिस्प्ले और 2TB की है स्टोरेज, जानें इनकी कीमत, HP ने लॉन्च किए तीन नए लैपटॉप

HP New Gaming Laptop: एचपी ने अपनी गेमिंग सीरीज में तीन नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। तीनों ही लैपटॉप में कंपनी ने टॉप नॉच प्रीमियम फीचर्स दिए हैं। लॉन्च किए तीन नए मॉडल्स में एचपी विक्टस 16 (2023), ओमेन 16 (2023), और ओमेन ट्रांसेंड 16 शामिल हैं। इन गेमिंग लैपटॉप्स की सबसे खास बात यह है कि इसमें गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने टेम्पेस्ट कूलिंग फीचर दिया है। इसकी मदद से आप लंबे समय तक हाई ग्राफिक्स के साथ गेम खेल सकते हैं।

एचपी ने नया गेमिंग हब भी ऐड ऑन किया है। इसकी मदद से आप अपने लैपटॉप की परफॉर्मेंस और नेटवर्क को बूस्ट कर सकेंगे। तीनों नए लैपटॉप में कंपने ने 13th जनरेशन का इंटेल प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इन लैपटॉप्स में वे सभी फीचर्स दिए हैं जो गेमर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं। आइए आपको देते हैं इन लैपटॉप की डिटेल जानकारी….

HP Omen 16 के फीचर्स
इसमें यूजर्स को 16.1 इंच का IPS पैनल मिलता है जो एंटी ग्लेयर स्क्रीन के साथ आता है।
इसकी स्क्रीन में यजूर्स को QHD+ यानी 2560 x 1440 रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है।
डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 300 निट्स तक की है साथ ही इसमें आपको 240Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है।
HP Omen 16 लैपटॉप में Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर दिया गया है।
हाई ग्राफिक्स गेमिंग के लिए इसमें NVIDIA GeForce RTX 4080 GPU प्रोसेसर दिया गया है।
अगर मेमोरी की बात करें तो इसमें 32GB DDR5 5600 MHz RAM और 2TB SSD स्टोरेज का सपोर्ट दिया गय है।
कंपनी ने इसमें Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है।
गेमिंग सेगमेंट को देखते हुए इसमें इस लैपटॉप में फुल साइज RGB बैकलिट वाला की-बोर्ड दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 मिल जाता है।
HP Omen Transcend 16 के फीचर्स
HP Omen Transcend 16 बेहद खास लैपटॉप है क्योंकि यह मैग्नीशियम फ्रेम के साथ डिजाइन किया गया है।
कंपनी क्लेम करती है कि यह अब तक का सबसे पतला और लाइट वेट गेमिंग लैपटॉप है।
HP Omen Transcend 16 में यूजर्स को 16 इंच का WQXGA माइक्रोएज एंटी ग्लेयर स्क्रीन दी गई है जिससे आप बिना किसी परेशानी के देर तक गेमिंग कर सकते हैं।
स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल है और इसकी ब्राइटनेस को 1180 निट्स तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने डिस्प्ले में 240Hz का सपोर्ट दिया है।
HP Omen Transcend 16 में Intel Core i9-13900HX तक प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU के साथ 32GB DDR5-5600 MHz RAM दी गई है।
HP Omen Transcend 16 में 2TB SSD इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
HP Omen Transcend 16 भी Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
गेमिंक के लिए इसमें भी फुल साइज RGB बैकलिट वाला की-बोर्ड दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए एचपी ने इस गेमिंग लैपटॉप में Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया है।
HP Victus 16 के फीचर्स
एचपी ने HP Victus 16 में 16.1 इंच का डिस्प्ले दिया है।

डिस्प्ले पैनल QHD+ स्क्रीन के साथ आता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
इस लैपटॉप में Intel Core i7-13700HX प्रोसेसर दिया गया है।
गेमिंग के लिए इस लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU सपोर्ट मिलता है।
मेमोरी के लिए इसमें 32GB DDR5- 5200 MHz RAM और 1TB SSD स्टोरेज दी गई है।
HP Victus 16 भी Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
HP Victus 16 में Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 का भी सपोर्ट मिलता है।

गेमिंग लैपटॉप की कीमत
HP Omen Transcend 16- Rs. 1,59,999
HP Omen 16 Laptop- Rs. 1,04,999
HP Victus 16 Rs. 59,999

NEWS SOURCE : indiatv

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!