हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत थाना प्रबंधक एसजीएम ने एयर फोर्स ग्राउंड में नुक्कड़ सभा व वॉलीबॉल मैच के माध्यम से आमजन को नशे के प्रति किया जागरूक

फरीदाबाद: हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा व डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान के दिशा निर्देश के तहत थाना प्रबंधक एसजीएम नगर की टीम के द्वारा एयर फोर्स ग्राउंड में नुक्कड़ सभा व खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन को नशे के प्रति जागरूक किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत थाना एसजीएम नगर की टीम आज आमजन को जागरूक करने के लिए दो टीमों के बीच मे वॉलीबॉल मैच का आयोजन कराया गया और इस मुहिम के दौरान नोजवान युवाओ को समाज मे नशा से होने वाले दुषप्रभाव, नशा से होने वाली हानि के बारे जागरुक किया गया युवाओं को साइबर अपराध, डायल-112 की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई।साथ ही लोगो से पुलिस की अपिल की है कि अगर आप के एरिया में कोई नशा बेचता है तो उसकी सूचना आप पुलिस को दे, सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। आप लोगो शहर को नशा मुक्त बनाने में अपनी भागीदारी दे सकते है। पुलिस टीम ने युवाओं को नशे के चंगुल से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस टीम द्वारा नुक्कड़ सभा के माध्यम से भी आमजन को नशे के दुष्प्रभाव तथा उससे बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही जागरूकता अभियान का समापन किया गया। सभी युवाओं ने पुलिस टीम द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।

पुलिस प्रवक्ता।

Leave a Reply