FARIDABAD ; ढ़ाक वाला बाला जी हनुमान मन्दिर गुरुग्राम फरीदाबाद रोड स्थित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ढ़ाक वाला मन्दिर मे सनातन धर्म प्रसार प्रचार हेतु धार्मिक आयोजन किया गया मन्दिर के महन्त सन्तु भगत जी व मन्दिर कमेटी ने पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली का फूल माला व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया अपने सम्बोधन मे पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा प्रत्येक सनातनी को भगवान के शरणागत रहना चाहिए सुन्दर कार्यक्रम के महन्त सन्तु भगत जी को बधाई दी इस अवसर पर पं राजकुमार शर्मा श्री रणबीर पहलवान तेजपाल भारद्वाज सुनील गौड मनोज राजेश रामजीलाल सहित सम्मानित महानुभाव उपस्थित रहे l
भगवान का सुमिरन आवश्यक है : पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.