FARIDABAD : मोहब्ताबाद गांव की बेटी ने नेपाल में आयोजित योगा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर न केवल गांव का बल्कि पूरे फरीदाबाद शहर का नाम रोशन किया है। धर्मबीर भड़ाना ने बेटी डोली भड़ाना का फूल-मालाओं से स्वागत किया और कहा कि हमारे गांव की बेटी डोली भड़ाना पहले भी नेशनल जीतकर आई थी और नेपाल से योगा में गोल्ड मेडल जीतकर आई है। इसकी जीत को लेकर गांव व आसपास के गांव के लोगों में खुशी की लहर है और हमें उम्मीद है कि बेटी आगे तरक्की करेगी और ओलम्पिक में जीत दर्ज कर देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि जब बच्चे इस तरह की परफोरमेंस देते हैं, तो गांव के और बच्चों का भी उत्साहवर्धन होता है।
वहीं, गांव की महिलाओं ने लोक गीत गाकर बेटी डोली बढ़ाना का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर डोली भड़ाना ने इसका श्रेय अपनी मां एवं बाप जगबीर तथा कोच को दिया। उसने कहा कि उसका शुरू से ही योगा में शुरू से ही रूचि रही है और उनके परिवार एवं मां-बाप की तरफ से उसको पूरा सहयोग मिला है, जिसकी बदोलत वह आज इंटरनेशनल स्तर पर पहुंची हैं। इस अवसर पर चौ. गजराज सरपंच, चौ. बेदी ठेकेदार, चौ. हरेन्द्र भड़ाना जिला पार्षद, चौ. अनिल चेयरमैन खेड़ी, भारत चेयरमैन, हरेन्द्र नंबरदार, मामचन्द प्रधान नंगला, मेहरचंद हषाना मांगर, जन्की सरपंच, बीरू सरपंच, जस्सी सरपंच, भगवत, बल्ली फौजी, नेतराम फौजी, रामबीर पूर्व चेयरमैन, लीले ठेकेदार मावई, धर्मपाल मावई कोट, पं. महाबीर, राजकुमार भड़ाना, नेमपाल भड़ाना, जिले भड़ाना सहित समस्त बिरादरी मौजूद रही।