फरीदाबाद: बड़खल विधानसभा क्षेत्र के एसजीएम नगर निवासी रेवती शर्मा शुक्रवार को इनेलो छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। बड़खल गुड़गांव रोड स्थित जिला कार्यालय पर इनेलो के रेवती शर्मा ने धरमवीर भड़ाना के नेतृत्व में इनेलो छोड़ आम आदमी पार्टी जॉइन की। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ रहा है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुशील गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी की सरकार बनने पर दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर आम आदमी पार्टी फ्री बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा देगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों एवं उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। भड़ाना ने कहा कि आज प्रदेश की जनता बदलाव की ओर देख रही है। बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बढ़ते अपराधों से हर कोई आहत है। भड़ाना ने कहा कि बीजेपी अब गौरवशाली रैली करके या कोई और रैली, हरियाणा से विदाई तय है।
बीजेपी और कांग्रेस से जनता त्रस्त हो चुकी है। इस अवसर पर प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रवेश मेहता, महिला उपाध्यक्ष हरियाणा मंजू गुप्ता, लोकसभा उपाध्यक्ष एवं युवा नेता भीम यादव, हरियाणा के ओबीसी सेल के जॉइंट सेक्रेटरी हंसराज दायमा, वाई के शर्मा, लोकसभा ज्वाइंट सेक्रेट्री तेजपाल सिंह बिट्टू, जिला सचिव मेहर चंद हरसाना, जिला जॉइंट सचिव संदीप राव, सह सचिव राजा भैया, जिला उपाध्यक्ष राम गौर, लोकसभा सचिव हरदीप बैंसला, एडवोकेट चंदन सिंह, महक सिंह बैंसला सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।