30 जून को घर से लापता 11 वर्षीय बच्चे को क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने तलाश कर किया परिजनों के हवाले

FARIDABAD : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने घर से लापता नाबालिंग बच्चे को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मानसिक रूप से कमज़ोर नाबालिंग बच्चा अपने घर से बिना बताए निकल गया था। बच्चे के परिजनों ने अपने तौर पर बच्चे की तलाश की बच्चा नही मिलने पर बच्चे के संबंध मे थाना पल्लामें सूचना दी।

सूचना पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरु कर दी। मामले में क्राइम ब्रांच कैट के द्वारा कार्रवाई करते हुए बच्चे को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बीपीटीपी प्रभात एनजीओ से सकुशल बरामद कर परिजनों के सूचित कर दिया गया है। बच्चे के संबंध में परिजनों के हिदायात देकर परिजनों के हवाले किया है। बच्चे के परिजनों के द्वारा फरीदाबाद पुलिस का तह दिल धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply