1 महीने में 80,000 से ज्यादा लोग इस पर टूट पड़े! , हायाबुसा जैसी धांसू बाइक बेचने वाली इस कंपनी की हुई ‘बल्ले-बल्ले’

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycles India) ने जून 2023 में 80,737 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है। यह जून 2022 की तुलना में जून 2023 में 18.7 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि है। निर्माता ने हाल ही में BS6 स्टेज-2 के अनुपालन के लिए अपने सभी लाइन-अप को अपडेट किया है। नए एमिशन नॉर्म के हिसाब से अब सुजुकी के सभी घरेलू दोपहिया प्रोडक्ट E20 फ्यूल से चलने में सक्षम हैं। बता दें कि सुजुकी के लाइनअप में फिलहाल Gixxer, Gixxer SF और V-Strom बाइक्स हैं। इसके अलावा बर्गमैन स्ट्रीट, एक्सेस 125 और एवेनिस जैसे स्कूटर भी शामिल हैं। इसके अलावा कुछ बड़ी बाइक्स जैसे कटाना, हायाबुसा और V-स्ट्रॉम 650XT भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष (सेल्स मार्केटिंग और आफ्टर सेल्स) देवाशीष हांडा ने कहा कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री में डुअल डिजिट में वृद्धि हुई है। यह वृद्धि न केवल घरेलू बाजार में बल्कि विदेशी बाजारों में भी हमारे उत्पादों की मजबूत मांग को दर्शाती है। हम अपने सम्मानित ग्राहकों और डीलर भागीदारों के प्रति उनके अटूट समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में V-Strom 800DE एडवेंचर टूरर लॉन्च करने पर काम कर रहा है। भारत में इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान कई बार सड़कों पर देखा गया है। इस बाइक को V-स्ट्रॉम 1050 और V-स्ट्रॉम 650 के बीच लाया जाएगा।

बाइक में क्या होगा खास?

यह मोटरसाइकिल 776cc क्षमता वाली बिल्कुल नई मिल के साथ आती है। यह सुजुकी क्रॉस बैलेंसर और 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट डिजाइन के साथ एक लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन यूनिट है। इंजन 8,500rpm पर 83bhp की मैक्स पावर जेनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, इसके टॉर्क आउटपुट का खुलासा नहीं किया गया है। इसमें 6-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स हैं। सुजुकी का दावा है कि इस बाइक का माइलेज दक्षता 22.7 किमी. प्रति लीटर है।

फीचर्स क्या होंगे?

मोटरसाइकिल राइड-बाय वायर, फ्यूल इंजेक्शन, बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम, सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम, लो आरपीएम असिस्ट और तीन एडजस्टेबल पोजीशन वाली विंडशील्ड के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए एक यूएसबी सॉकेट भी मिलेगा।

NEWS SOURCE : livehindustan

Leave a Reply