दो अलग-अलग सड़क हादसों में गई 2 लोगों की जान, KMP एक्सप्रेसवे पर फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर

बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ के पास से होकर गुजर रहे केएमपी यानी कुंडली-मानेसर -पलवल एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया। दुर्घटनाओं में मारे गए किसी भी व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

पहला हादसा आसौदा टोल प्लाजा से गुड़गांव की तरफ चलते ही कुछ दूरी पर हुआ है। जहां एक केमिकल से भरे आईसर कैंटर ने एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और राहगीरों ने क्रेन की मदद से टेंडर की बॉडी को उखाड़ कर ड्राइवर के शव को बाहर निकाला है। 

वहीं दूसरा हादसा बाद में टोल प्लाजा के पास हुआ जहां तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया। जिसकी वजह से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Leave a Reply