महीनेभर पहले दिखा था दबदबा, इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर टूटा सब्सिडी कटौती का कहर, सेल्स 57% घट गई

देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ओला इलेक्ट्रिक का दबदबा कायम है। हालांकि, जून में सरकार द्वारा सब्सिडी में कटौती का असर ओला के टू-व्हीलर पर भी हुआ। इसके बाद भी ये अपने सेगमेंट में नंबर-1 रही। ओला को पिछले महीने जिन कंपनियों ने टक्कर देने काम किया। उसमें एथर एनर्जी भी है। एथर एनर्जी ने पिछले महीने 6,479 यूनिट बेचीं। कमाल की बात ये है कि जून 2022 की तुलना में कंपनी को 101% की धमाकेदार ग्रोथ मिली। मई 2023 में एथर ने 15,256 यूनिट बेची थीं। यानी मंथली बेसिस पर इसे 57% की डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। एथर की सेल्स पर भी फेम 2 सब्सिडी में कटौती का असर हुआ है।कंपनी ने कीमतों को रिवाइज किया

एथर 450 के इस वैरिएंट को भारत में 450X और 450X प्रो पैक के साथ बेचा जाएगा। कंपनी ने FAME-II सब्सिडी संशोधन के बाद इन वैरिएंट की कीमतों को रिवाइज किया है। एथर 450X और 450X प्रो पैक अब 1,45,000 रुपए और 1,65,000 रुपए की एक्स-शोरूम के साथ मिलेंगे। दरअसल, सरकार ने 1 जून से सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर मिलने वाली FAME-II सब्सिडी में कटौती की है। पहले जहां प्रति किलोवाट पर 15 हजार की सब्सिडी मिलती थी। उसकी जगह अब 10 हजार रुपए क सब्सिडी मिलेगी।

बेस वैरिएंट से कई फीचर्स हटाए

एथर ने अपने 450X के नए बेस वैरिएंट की कीमत को किफायती रखने क लिए कई फीचर्स को हटा दिया है। हालांकि, इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। यह ग्रेस्केल फॉर्मेंट में आता है। इसकी तुलना में 450X प्रोपैक टॉप-स्पेक वैरिएंट में मल्टी-कलर डिस्प्ले मिलेगा। 450X बेस वैरिएंट में स्मार्टफोन पेयरिंग, OTA अपडेट्स, ऑनबोर्ड मैप्स और नेविगेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, राइड स्टैटिस्टिक्स, रिमोट लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग, एथर ऐप से पुश लोकेशन और मल्टी-स्टॉप ट्रिप प्लानर जैसे सभी कनेक्टिविटी फीचर नहीं मिलेंगे।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4G LTE Cat-4 /WCDMA / EDGE, म्यूजिक और कॉल, गाइड-मी-होम लाइट, ऑटो इंडिकेटर ऑप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्क असिस्ट और हिल असिस्ट फीचर भी 450X के नए बेस वेरिएंट के साथ उपलब्ध नहीं हैं। 450X प्रोपैक वैरिएंट के साथ मिलने वाले ईको, राइड, स्पोर्ट्स और वार्प के राइड मोड्स की तुलना में बेस वैरिएंट में सिंगल डिफॉल्ट राइड मोड मिलता है। दोनों में लाइटिंग सेटअप, व्हील, ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंशन जैसे हार्डवेयर एक जैसे हैं।

चार्जिंग टाइम और वारंटी
इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया है। इसका 6.4 kW का पीक पावर आउटपुट और 26 Nm का अधिकतम टॉर्क है। टॉप-स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3.3 सेकेंड में पकड़ लेते हैं। दोनों वैरिएंट की रेंज 146 किमी है। बेस वैरिएंट स्लो चार्जर के साथ आता है। ये फुल चार्ज होने के लिए 15 घंटे 20 मिनट का समय लेता है। वहीं प्रोपैक वैरिएंट 5 घंटे 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। वारंटी की बात करें तो दोनों वैरिएंट में व्हीकल और चार्जर के लिए 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी मिलती है। हालांकि, जब बात बैटरी की होती है तब बेस वैरिएंट के लिए 3 साल या 30,000 किलोमीटर और प्रोपैक वैरिएंट के लिए 5 साल या 60,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है।

NEWS SOURCE : livehindustan

Leave a Reply