फरीदाबाद : श्रावण मास में शिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे देश से शिव भक्त हरिद्वार और गोमुख से गंगाजल लाकर शनिवार शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे और इन सभी शिव भक्तो की सेवा करने के लिए जगह -जगह लोगों द्वारा कांवड़ियों कि सेवा के लिए शिविर लगाए हुए हैं जहां उनके खान -पान और रात्रि विश्राम का प्रबंध करके सेवा की जाती हैं।
इसी कड़ी में सीही ग्रामवासियो की तरफ से इस बार भी फरीदाबाद बायपास रोड पर दूसरा राहत शिविर लगाया गया और बाबा ओघड़ नाथ कांवड़ सेवा शिविर भी ओल्ड फ़रीदाबाद कि तरफ से लगाया गया जिनमें पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर पहुंचे पुर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी शिव भक्तों को शुभकामनायें दी और फरीदाबाद कांवड़ लेकर पहुँचने पर उनका हालचाल जाना।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल सीही बायपास के अलावा खेड़ीपुल चौक व इसके अलावा सेक्टर 28-29 चौक पर लगे शिविर में भी पहुंचे और अपने हाथो से कांवड़ लाये शिव भक्तो को प्रसाद वितरण किया। इस शिवरात्रि पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी क्षेत्रवासियों को शिवरात्रि के पावन पर्व की
बधाई दी और प्रभु से अपने फ़रीदाबाद कि खुशहाली और उन्नति की कामना करने का सभी से आह्वान किया।
इस मौके पर सुरजीत अधाना पूर्व जिला पार्षद, बड़ोली से बाबा मोहन राम मंदिर के मेहनत श्रीभगत, अनिल तेवतिया, पवन तेवतिया, मनु तेवतिया, हीतेश नंबरदार, दीपक दलाल, दीपक तेवतिया, मनीष दलाल, राज कुमार, महेश, नवीन बाड़ मोहल्ला, बाबा कौशिक, रिंकू यादव अहिरवाड़ा व अन्य काफ़ी शिवभक्त मौजूद रहे।